इटावा में दस किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

फर्स्ट बाइट इंडिया, 10 फरवी


 इटावा में थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग के दौरान सन्दिग्ध दिख रहे दो युवको के पास से 10 किलो गांजा बरामद किया पुलिस ने गिरफ्तार दोनो तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। गिरफ्तार दोनो तस्कर फिरोजाबाद जिले के निवासी है।


एसपी सिटी रामयश सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात थाना फ्रेंडस कॉलोनी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम सब्जी मंडी तिराहा रेलवे लाइन के किनारे चेकिंग कर रही थी तभी रेलवे लाइन के किनारे दो युवक खड़े हुए सन्दिग्ध प्रतीत हुए पुलिस को दोनों की तलाशी लेने पर दस किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मोनू कुमार और मानिकचंद्र निवासी फिरोजाबाद जनपद बताया दोनो ने बताया कि हम लोग रेलवे स्टेशन और शहर में अलग-अलग स्थानों पर जाकर गांजा बेचते है। अभी यह बचा हुआ माल हम लोग बेचने के लिए शहर की तरफ से जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।