नवादा सांसद चंदन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राजेडी की सरकार बनी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि राजद के नाम से बिहार की जनता में खौफ है। ऐसे में कोई सवाल ही नहीं बनता कि इस बार राजद की सरकार बने। अगर राजद की सरकार बनेगी तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। सांसद ने दावा किया है कि बिहार की जनता किसी भी हाल में राजद का समर्थन नहीं करेगी। लोजपा से नावादा के सांसद चंदन सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं हैं। चंदन सिंह ने कहा कि एनडीए के शीर्ष नेता मीटिंग कर सीटों का बंटवारा कर लेंगे।
आरजेडी की सरकार बनी तो ले लूंगा राजनीति से संन्यास- चंदन सिंह