देशद्रोहियों को फांसी पर लटका कर गोली मार देनी चाहिये- संगीत सोम

मेरठ-भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने गंगा यात्रा पर अखिलेश यादव के बयान पर जुबानी हमला किया है. संगीत सोम की मानें तो अखिलेश यादव खुद पाखंड़ी है राजनीति के चक्कर में खुद अपना धर्म भूल गए है अखिलेश यादव. उन्होंने जो टिप्पणी गंगा यात्रा को लेकर की है उसके बाद सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव का सर्वनाश सुनिश्चित है. दरअसल अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री की गंगा यात्रा को पाखंड यात्रा से जोड़कर बताया था. इसी पर अब संगीत सोम सामने आए है और उन्होंने अखिलेश पर जुबानी हमला किया है. वहीं सीएए के विरोध में चल रहे धरने प्रदर्शनों पर भी संगीत सोम ने कड़ी प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि शाहिनबाग और देवबंद में विरोध प्रदर्शन के नाम पर पिकनिक मनाया जा रहा है. नोटो और बिरियानी के आधार पर शाहिनबाग में प्रदर्शन जारी है. देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए पाकिस्तान तक से फंडिग की जा रही है. साथ ही साथ अपने राजनैतिक हित साधने के लिए केजरीवाल और विपक्षी दल सीएए के विरोध प्रदर्शनों को फंडिंग कर रहे है. संगीत सोम ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. साथ ही कहा कि केजरीवाल की फंडिंग पर चल रहे शाहिनबाग के धरने पर बैठे लोगों को जल्द ही खदेड़ देंगी. हालांकि उन्होंने केजरीवाल को आतंकी कहने की बात का समर्थन नहीं किया...