अलीगढ़- इराक देश के रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर पाया गया मृत पूरा मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के यूनुस टावर के अंदर कमरा नंबर A-5 मैं रहने वाला युवक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई कर रहा था। वह काफी समय से इसी टावर में किराए के मकान पर रह रहा था। आज सुबह जब युवक को खाना देने वाली महिला पहुंची तो काफी देर तक युवक ने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसियों ने भी कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला। पुलिस ने दरवाजा जबरन खोला तो युवक का शव वहां पड़ा था। पुलिस ने उसे कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि ए,ए हामिद इराक देश का रहने वाला था जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में रहकर पीएचडी की पढ़ाई कर रहा था जिसकी उम्र करीब 45 साल के करीब थी और पिछले करीब ढाई वर्षों से सिविल लाइन क्षेत्र में बने यूनुस टावर के अंदर किराए का मकान लेकर रह रहा था वही आज सुबह इराक का रहने वाला युवक कमरे के अंदर मृत पाया गया। पड़ोसियों का कहना था कि यह युवक काफी समय से बीमार चल रहा था बीमारी के चलते युवक के दोनों पैरों को काफी सूजन भी आ चुकी थी जिसकी वजह से कल शाम को युवक धूप सेकने के लिए बैठा हुआ देखा था। आज करीब 11:00 बजे जब पड़ोसी महिला ने युवक के दरवाजे की कुंडी खटखटाई लेकिन काफी देर तक जब युवक ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो काफी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से घर के दरवाजे को जब खोला गया तो युवक घर के अंदर मृत पाया गया था