गढ़ रोड़ पर खोखे में आग लगी


मेरठ  में थाना नौचंदी के गढ़ रोड का मामला सामने आया है, जहां सड़क किनारे बनी चाय की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही आस-पास के दुकानदार अपना सामान छोड.कर दूर भाग खडें हुए। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग मे फोन कर उन्हें सुचित किया गया । लेकिन फोन करने के बाद दमकल विभाग कि गाड़ियाँ समय से नही पहुंची। वहीं लकड़ी से बनी दुकानें जलकर खाक मे मिल गए,  चाय की दुकान का सारा सामान उस विक्राल आग मे जलकर बरबाद हो गया। स्थानिये लोग आग पर खुद से काबू करने का प्रयास करने लगें ।