खेड़ी मनिहार के खेत के बाहर जमा भीड़, यहीं पर गनर का रक्तरंजित शव मिला है।
मेरठः मवाना थानान्तगर्त खेड़ी मनिहार में छुट्टी पर आये गनर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। शव सुबह खेत में पड़ा पाया गया। मंगलवार को दहेज के एक मामले में उसका समझौता होने वाला था। गनर की हत्या की खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुंरत ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बताया गया है कि गनर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा की सुरक्षा में तैनात था।
सिर में गोली लगने से मारे गये गनर का नाम आशीष कुमार है। आठ साल पहले यूपी पुलिस में वह भर्ती हुआ था। वह इन दिनों शामली पुलिस लाइन में तैनात था। गत रात्रि वह घर से अपने खेत पर देवता पूजने गया था। इस बीच खेत में सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिपाही के कनपटी पर गोली लगी हुई मिली है। चप्पल भी वहीं पर पड़ी मिली। हत्या की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। मौके पर इंस्पेक्टर मवाना विनय कुमार आजाद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसपी देहात अविनाश पांडे का कहना है की अभी तक की जांच में सामने आया है की रंजिश के चलते सिपाही की हत्या की गई है। बताया गया है कि आशीष का अपने ससुरालियों से दहेज संबंधी विवाद चल रहा था और 22 लाख रुपये में उनके बीच समझौता हुआ था। आज इसी कड़ी में मीटिंग तय थी और वह इसी लिये छुट्टी लेकर गांव आया था। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि हत्या के कारणों की तलाश की जा रही है, साथ ही हत्यारों को पकड़ने के लिये विशेष टीम लगा दी गई हैं। जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।