अलीगढ़-दिल में गुबार और हाथ में मोमबत्तियां व पोस्टर लिये एएमयू के छात्र छात्राओं ने परिसर में कैंडल मार्च किया। इन छात्रों का कहना है कि जिस तरह दिल्ली पुलिस ने जामिया में घुस कर छात्रों पर बर्बरता दिखाई और अब चमंचेधारी को खुला संरक्षण दिया वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
दरअसल, आज दोपहर जामिया के छात्र छात्राएं शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की तैयारी कर रहे थे कि तभी स्वयं को रामभक्त बताने वाले युवक ने तमंचा निकाल कर वहां अफरातफरी फैला दी। युवक का कहना था कि जाओं तुम्हें आजादी दे दी औऱ यह कहते हुए उसने सीधे भीड़ पर फायर झोक दिया। इस गोली से एक छात्र घायल हो गया। गंभीर बात यह है कि युवक लगातार चेतावनी व उत्तेजक बातें बोल रहा था लेकिन भारी तादात मेंं मौजूद होने के बावजूद पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा। इश बात पर अब एएमयू के छात्र छात्राओं ने इस घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। दिल में गुबार, हाथों में जलकर पिघलती हुई मोमबत्तियां, और हाथों में पोस्टर लिये ये छात्र खासे उत्तेजित थे। पोस्टरों में साफ लिखा था अब भी जिसका खून न खोलें खून नहीं वह पानी है जो ना आए देश के काम, वह बेकार जवानी है ।