हड़ताल समेत तीन दिन बंद रहेंगे सरकारी बैंक

शुक्रवार और शनिवार को रहेगी बैंकों में देशव्यापी हड़ताल
31 जनवरी और एक फरवरी को बैंकों में हड़ताल (Banks Strike) होने से लोगों की परेशानी बढऩे जा रही है, क्योंकि दो फरवरी को भी रविवार को अवकाश होने से बैंकों की तीन दिन की छुट्टी (Holiday) रहेगी। बैंक कर्मचारी और अफसर पांच दिवसीय बैंकिंग, पर्याप्त लोडिंग के साथ वेतन पर्ची घटकों पर 20 फीसदी वृद्धि पर वेतन पुनरीक्षण समझौता, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। दो दिवसीय हड़ताल में जिले के 450 बैंक शाखाएं (Bank Branches) बंद रहेंगी।


जिले के करीब 11 हजार बैंककर्मी रहेंगे कार्य से विरत
इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन के सचिव ललित कुमार शर्मा के मुताबिक शुक्रवार से देशव्यापाी हड़ताल के चलते करीब 11 हजार बैंक कर्मचारी और अफसर कार्य से विरत रहेंगे। बैंककर्मी माल रोड स्थित इलाहाबाद बैंक मेरठ कैंट शाखा पर संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही एक फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक ईस्टर्न कचहरी रोड पर बैंककर्मी एकत्र होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।


रविवार को अवकाश के कारण लगतार तीन दिन रहेगी छुट्टी


शुक्रवार व शनिवार को हड़ताल के बाद दो फरवरी को रविवार के कारण बैंकों में तीन दिन तक कार्य पूरी तरह से ठप रहेगा। इसके कारण लोगों के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती है। क्योंकि बैंक बंद रहने से सीडीएम और एटीएम की भी परीक्षा होगी। गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक एटीएम में भीड़ लगी रही।