मेरठः इंडिपेंडंट टीवी बंद हो गया। साथ ही सिग्नल से आजाद हो गये वो सैट आफ बाक्स जिन्हें लगाते हुए कंपनी ने दावा किया था कि एक साल तक पांच सौ चैनल फ्री दिखाये जायेंगे। ढाई हजार रुपये प्रति ग्राहक वसूले गये और फिर रातों रात टीवी से चैनल व आफिस से निदेशक गायब हो गये। ढाई हजार रुपये करीब सत्रह लाख लोगों से देश भर में प्रति ग्राहक वसूला गया। बाइक बोट व इंडिपेंडेंट टीवी की कमाई से रातों रात अरबपति बने निदेशकों ने जब शिकंजा कसता पाया तो भूमिगत हो गये।
चार अरब का चूना लगा निदेशक हवा हवाई
संपूर्ण मायाजाल इतना बारीकी से बुना गया था कि ग्राहकों के पास फंसने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं था। बाइक बोट में चार हजार करोड़ व इंडिपेंडेंट टीवी के जरिये सवा चार सौ करोड़ यानी चार अरब पच्चीस करोड़ रुपये का आमजन को चूना लगाकर निदेशक हवा हो चुके हैं। अफवाह फैलाई जा रही है कि इंडिपेंडेंट टीवी का मालिक भी महाघोटालेबाज संजय भाटी ही था जबकि हकीकत कुछ और भी है। इंडिपेंडेंट टीवी का निदेशक विजेंद्र सिंह, पत्नी पिंकी सिंह भी सवा चार सौ करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले में शामिल बताये जा रहे हैं। बाइक बोट व इंडिपेंडेंट टीवी के जांच के दायरे में आने के बाद अपनी संपत्ति बचाने के लिये संजय भाटी के साथ ही विजेंद्र सिंह ने भी तानाबाना बुनना तेज कर दिया है।