मेरठ में थाना परतापुर का मामला सामने आया है, जहां कल रात आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर डकैती डाली। हथियारों के बल पर बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लिया। घर में आए रिश्तेदारों को भी गन पॉइंट पर लेकर उनके हाथ पैर बांध दिये, वहीं घर को तहस नहस करके सारे किमती चिज़ो को पहले इकठ्ठा किया फिर उन्हें लेकर फरार हो गए। आपको बता दें कि घर में रखी हजारों की नगदी, जेवरात व अन्य सामानों कि लूट हुई है। पीड़ितो ने तहरीर दें दी है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करके वारदात का खुलासा करेगी।
मेरठ के परतापुर क्षेत्र में डकैती
• Ravi Shama (Managing Editor)