मेरठ- बेगम पुल पर सरकार द्वारा बनाए गए सी ए ए कानून वह एनआरसी के विरोध में पोस्टर चस्पा करते हुए वह जनता व आम लोगों को भड़काने धार्मिक भावनाओं को बोल बोल कर ठेस पहुंचाना जनता के बीच घृणा शत्रुता वैमनस्य फैलाकर सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में अभियुक्त गण ओमवीर पुत्र विजयपाल निवासी औरंगाबाद थाना भावनपुर जिला मेरठ ओंकार नाथ कुशवाहा पुत्र छोटेलाल निवासी थाना बर्रा कानपुर नगर राहुल पुत्र रामबाबू निवासी कदमपुर थाना ऊसराहार इटावा वह जग सीर पुत्र राम शंकर निवासी मई खेड़ा थाना कुर्रा जिला मैनपुरी को सी ए ए के विरोध में छापे गए पोस्टर ओं वह स्टिकर के सहित गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 20 बटा 2020 धारा 153 ए 295a 505 दो भा द वि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मेरठ में सीएए के खिलाफ पोस्टर लगाते चार गिरफ्तार
• Ravi Shama (Managing Editor)