नशे में सिपाही का बाईपास पर हंगामा


मेरठ- वर्दी में पुलिस कर्मियों का शराब के नशे में धुत होना अब आम होता जा रहा है। परतापुर थानान्तगर्त बिजली बम्बा बाईपास पर 26 जनवरी को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। वर्दी में एक सिपाही ने नशे में धुत्त होकर बाईपास पर ड्रामा कर यातायात को काफी समय तक बाधित व प्रभावित रखा। 112 नंबर पर किसी ने पुलिस को सूचित किया तो जीप वहां आई और बड़ी मशक्कत में नशे में धुत्त सिपाही को नियंत्रित किया। सिपाही के इस ड्रामे से बाईपास पर खासी फजीहत होती रही और राहगीर मजाक उड़ाते रहे।