पांच आईपीएस का चयन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिये हुआ

यूपी कैडर के 5 आईपीएस का चयन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए किया गया। सभी डीआईजी स्तर के अधिकारी है और 2005 बैच से हैं सभी अधिकारी। जिन लोगों का चयन प्रतिनियुक्ति के लिये किया गया है उनमें दीपक कुमार (डीआईजी चित्रकूट),अंकज शर्मा,आर के भारद्वाज,प्रेम कुमार, उपेंद्र अग्रवाल (डीआईजी सहारनपुर) शामिल हैं।