राष्ट्र ने मनाई पुण्यतिथि, हिंदू महासभा ने कहा जब जब गांधी पैदा होंगे, नाथूराम गोठसे भी पैदा होंगे

 


 संपूर्ण विश्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मना रहा है लेकिन अखिल भारतीय हिंदू महासभा इस दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मना रहे हैं। बता रहे हैं कि जब जब देश में महात्मा गांधी पैदा होंगे तब तक हम जैसे गोडसे भी पैदा होते रहेंगे और  शौर्य दिवस मनाया जाता रहेगा। दिलचस्प बात यह है कि पिछली पुण्यतिथि पर गांधीजी के पुतले पर गोलियां चलाने का नाटक करने वाले महासभा की महासचिव शकुन पांडेय ने गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से अपना राग अलापा है।


बड़े तमाम राजनेताओं ने बापू को याद किया


अहिंसा और शांति का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 72वीं  पुण्यतिथि है। देश आज उन्हें और उनके योगदान को नमन कर रहा है। आज भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गजों ने राजघाट पहुंच कर बापू को श्रद्धांजलि दी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे। 



हिंदू महासभा ने मनाया शौर्य दिवस 


इस बीच, आज मेरठ में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी की आत्मा को प्रेतात्मा बताते हुए उसे देश से भगाने के लिए अपने कार्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ करने की भी बात कही। गत वर्ष महात्मा गांधी के पुतले पर गोलियां चलाने का अभिनय कर चर्चा में आई संगठन की महासचिव शकुन पांडेय भी यहां मौजूद थी। शकुन पांडेय को उनके पति के साथ पिछले साल इस कृत्य पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।