सेना का ट्रक चालक एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गया दूधिये को


मेरठ-आज सुबह  कंपनी बाग के चौराहे पर आर्मी ट्रक ड्राइवर ने दूधिया को ट्रक टायर मे फंसा कर घसीटा आते जाते लोग देखकर दंग रह गए दूधिया, ट्रक में मोटरसाइकिल सहित फंसा रहा मगर आर्मी ड्राइवर को इसकी भनक तक न थी कि गाड़ी में कौन फंसा है और ड्राइवर गाड़ी चलाता रहा । चौराहे पर खड़े एक आर्मी के जवान ने उसे हाथ देकर रुकने को कहा तब जाकर ड्राइवर ने ट्रक रोका। दूधिया सड़क पर पड़ा तड़पता रहा और आर्मी वाले उसे देखते रहे लेकिन किसी ने भी उसे उठाने का प्रयास तक नही किया तभी उधर से गुजर रहे लोग  दौड़े और एक ऑटो को रुकवा कर दूधिया को उसमें अस्पताल भेजा । जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जगवीर सिंह पुत्र वीर सिह निवासी उलदेपुर गंगानगर मेरठ के रूप में हुई है।