मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि के गेट के बाहर आज दिनदहाड़े एक छात्र पर कार सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद हमलावर भाग गए। गोली छात्र विश्वास चिकारा के सीने में लगी है। घायल छात्र को नजदीकी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र विश्वास उर्फ विशू बीएड का छात्र है ,हमले की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। फायरिंग की सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस और आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घायल छात्र शिक्षक का बेटा है । बताया जाता हैं कि आज वो चौधरी चरण सिंह विवि किसी काम से गया था। छात्र जैसे ही विवि के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही होंडा सिटी और बीट कार में सवार हमलावर युवक तैयार थे। छात्र को देखते ही हमलावरों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। अपने ऊपर फायरिंग होती देख छात्र जान बचाने के लिए भागने लगा। दिनदहाड़े गोलियों चलती देख लोग इधर-उधर भागने लगे। गोलियों की आवाज सुनकर विवि के गार्ड भी मुख्य द्वार की ओर भागे। लेकिन इसी बीच हमलावर जिस कार में आए थे उसमें सवार होकर भाग गए। फायरिंग में एक गोली छात्र के सीने में लगी। उसको तुरंत नजदीकीअस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विवि के गार्ड से घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल छात्र से पूछताछ कर मामले की पड़ताल कर रही है ।
विश्वविद्यालय के बाहर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
• Ravi Shama (Managing Editor)