फर्स्ट बाइट इंडिया, 31 जनवरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ गया है। मतदान आठ फरवरी को होना है। इसके चलते जुबानी तलखी बढ़ गई है और हमले भी तेज हो गये हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल खुद को दिल्ली का बेटा बता रहे हैं, तो वहीं बीजेपी उन पर बाहरी होने के आरोप लगा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बीच ही माना जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर उन्हें बाहरी व्यक्ति बताने पर निशाना साधते हुए कहा कि 'उत्तर प्रदेश व हरियाणा से आए लोग भगवा पार्टी के लिए बाहरी व्यक्ति हो सकते हैं, लेकिन इस शहर के लिए वे परिवार हैं। बता दें कि इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने एक ट्वीट किया था कि केजरीवाल का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ है, वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से अन्ना के आंदोलन से जुड़े, ऐसे में "वह दिल्ली का बेटे कैसे बन गए?। इसका ही जवाब केजरीवाल ने दिया है।
केजरीवाल ने बीजेपी पर उनसे नफरत करने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा, आपकी उनसे नफरत है. आप उन्हें गाली दीजिए। लेकिन केंद्रीय मंत्री यूपी और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं?
बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी महज तीन सीटें ही जीत पाई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।