मेरठ-नेचुरल साइंसेज ट्रस्ट की और से आज ऐम इंटरनेशनल स्कूल में हस्तिनापुर दिवस मनाया गया। इस अवसर एनएसटी ने पिछली बार की तरह बच्चों के लिए बड़ी प्रदर्शनी लगाई। जिसमें महाभारत कालीन हस्तिनापुर के वो स्थल जो कौरव पांडवो के लिए जाने जाते हैं और उत्खनन के दौरान प्राप्त अवशेष को उस प्रदर्शनी में दिखाया गया। इस दौरान बच्चों में काफी उत्सुकता देखने को मिली। शिक्षक और अभिवावकों ने भी प्रदर्शनी में दी गई जानकारी को नोट करते हुए बहुत बेहतर बताया। इस दौरान बच्चों ने खूब सवाल किए और प्रदर्शनी के हर चित्र व जानकारी को बारीकी से देखा। मोके पर मौजूद कार्डिनेटर पूजा सिंह ने प्रदर्शनी के बारे पूरे स्कूल को बताया। वही स्कूल के चेयरमैन अम्बरीश अग्रवाल और मैनेजिंग डायरेक्टर व एक्टर गरिमा अग्रवाल व एनएसटी के चेयरमैन व शोभित विवि असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंक भारती चिकारा ने हस्तिनापुर दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रियंक भारती किसी कारणवश आ नही सके लेकिन उनकी टीम ने आकर प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी।
ऐम इंटरनेशनल स्कूल में प्रदर्शनी