फर्स्ट बाइट इंडिया, 5 फरवरी
अलीगढ़ महानगर के थाना सासनी गेट क्षेत्र में कैलाश फार्म हाउस के बाहर शादी समारोह के दौरान हाथ में पिस्टल लेकर आतंक मचाने वाले युवक के खिलाफ इलाका पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवक की तलाश की जा रही है।
अलीगढ़ महानगर के साथ में सासनी गेट क्षेत्र में पिछले दिनों कैलाश फार्म हाउस पर एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। देर रात्रि कार्यक्रम में कुछ लोगों ने व्यवधान डालने का प्रयास किया आरोप है कुछ युवक गाड़ी से वहां पहुंचे और डीजे फ्लोर पर महिलाओं के साथ नाचना शुरू कर दिया। आपत्ति किए जाने पर युवक हमलावर हो गए और इन लोगों ने रिश्तेदारों पर पथराव व मारपीट करने के साथ पिस्टल लेकर सभी को धमकाने का भी प्रयास किया। इस हंगामे के बाद वहां पुलिस पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिस्टल लहराने वाले युवक की पहचान शैलेंद्र गौतम के रूप में हुई है। फिलहाल वह फरार है।