फर्स्ट बाइट इंडिया, 5 फरवरी
राम मंदिर निर्माण के लिये सरकार ने ट्रस्ट का ऐलान किया तो सुन्नी वक्फ बोर्ड ने भी बाबरी मस्जिद निर्माण के लिये ट्रस्ट बनाने का फैसला कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, दो-तीन दिन के भीतर ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा। ट्र्स्ट का नाम 'इंडो इस्लामिक कल्चर ट्र्स्ट' होगा। ट्रस्ट में बाबरी मस्जिद मामले से जुड़े कई लोगों को सदस्य भी बनाया जायेगा। इंडो इस्लामिक कल्चर ट्रस्ट के जरिए पांच एकड़ जमीन पर अस्पताल, विद्यालय, इस्लामिक कल्चरल एक्टिविटीज को बढ़ाने वाले इंस्टिट्यूट, लाइब्रेरी, पब्लिक यूटिलिटी इनफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का काम किया जायेगा। इस ट्रस्ट में देश विदेश में भी इस्लामिक कल्चर को बढ़ावा देने के क्रियाकलापों को किया जाएगा। ट्रस्ट के जरिए सुन्नी वक्फ बोर्ड भारत में दोनों समुदायों के बीच सामंजस्य बनाने के कार्यक्रम भी चलाएगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस ट्रस्ट की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है और इसकी बकायदा रजिस्ट्री भी कराई जायेगी। सरकार की तरफ से पांच एकड़ जमीन मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा। 24 फरवरी को बैठक करके इसकी रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक से पहले ट्रस्ट का गठन हो जायेगा। ट्रस्ट का मुखिया सुन्नी वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष होगा जो कि पदेन अध्यक्ष होगा। अभी सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूखी हैं।