वैलेनटाइन डे पर भगवाधारियों का कड़ा रूख
मेरठ- सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। पुलवामा कांड के शहीदों के नाम पर आज भगवा पट्टे डाले कुछ लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए सरेआम सूरजकुंड पार्क में युवक व युवतियों से अभ्रदता करते हुए मारपीट की। इन लोगों ने युवक व युवतियों को धमकाते हुए कहा कि आज के दिन पुलवामा में 44 जवान शहीद हुए तुम लोगों को यहां वैलेन्टाइन डे मनाते शर्म नहीं आती। बता दे कि करीब एक दशक पहले पुलिस ने गाधी पार्क में इसी तरह युवक युवतियों को जबरन कैमरे के सामने लाते हुए मारपीट की थी, जिस पर शासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की थी।
आज वैलेनटाइन डे है और आज के ही दिन एक साल पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में चालीस से ज्यादा जवान मारे गये थे। सोशल मीडिया पर आज यह मुद्दा छाया रहा, लोगों का कहना था कि दुख की इस घड़ी में जब देश की सुरक्षा करते हुए चालीस से ज्यादा जवान शहीद हो गये हो तब आज के युवा वैलेनटाइन डे मनाये यह उचित नहीं है। आज मेरठ के सूरजकुंड पार्क में एक बार फिर वही हुआ जो एक दशक से ज्यादा समय पहले गाधी पार्क में हुआ था। बस फर्क यह था कि उस वक्त पुलिस ने कैमरे के सामने युवक युवतियों से मारपीट करते हुए अभ्रदता की थी और आज गले में भगवा पटके डाले कई लोगों ने। ये लोग सूरजकुंड पार्क पहुंचे और जहां भी युवक युवतियों को साथ देखा उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान मारपीट व गाली गलौज की भाषा बराबर इस्तेमाल की जाती रही। इन युवतियों ने कैमरे के सामने से भागते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई। ये लोग इन युवतियों से अपने पिता का मोबाइल नंबर मांग रहे थे ताकि उनके परिजनों को बताया जा सके। इतना सब हुआ लेकिन पुलिस मौन रही। बात बात पर प्रेस वार्ता करने वाले पुलिस अफसरों से भी जब इस बारे में बाइट देने के लिये कहा गया तो उन्होंंने इनकार कर दिया।