डीजीपी पद से डा ओपी सिंह हुए सेवानिवृत्त


लखनऊ-उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया डा.ओपी सिंह बीते दिवस सेवानिवृ्त हो गये। बेहद सम्मान व परम्परागत तरीके से डा.ओपी सिंह को विदाई दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सबसे बड़े पुलिसबल का मुझे जो नेतृत्व करने का अवसर मिला उसे बयां नही कर सकता। जो भी उपलब्धियां रहीं हैं मेरे सेवाकाल में आपके सहयोग से ही सम्भव हुआ है । उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के लिए बीता वर्ष ऐतिहासिक उपब्धियों से भरा रहा है। लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली उत्तर प्रदेश पुलिस की भविष्य में दशा और दिशा व्यक्त करेगी। इस दौरान एकीकृत आपात सेवा 112 का शुभारंभ किया गया ।अमेरिका जैसे विकसित देश को पछाड़ते हुए विश्व मे इसे तीसरा स्थान मिला। साइबर क्राइम अगेंस्ट वीमेन में बड़ा काम किया।ई कोर्ट का शुभारंभ हुआ,twitter पर 7000 fir हुईं,62वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट हुई,साईबर अपराध के लिए साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन के लिए वर्कशॉप हुई ।  कानून व्यवस्था के क्षेत्र में,कुम्भ और अयोध्या प्रकरण के समय पुलिस की सराहना हुई,संगठित अपराध के मामले में कार्रवाई की।5 पुलिस के जवान शहीद हुए।



उन्होंने कहा कि आज 37 साल की सेवा के उपरांत अच्छा और बुरा दोनों लग रहा है ।अच्छा इसलिए क्योंकि पिछले 2 साल तक कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम किया बुरा इसलिए क्योंकि आज विदा ले रहा हूँ ।