पिछले 20 दिनों से नगर के ईदगाह मैदान में सीएए के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान हो रहे ध्वनि प्रदूषण के विरोध में आज महिलाओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन देते हुए मांग की है कि देर रात तक चल रहे तेज साउंड से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। ज्ञापन देने पहुँची रेखा शर्मा ने कहा कि हमें धरने प्रदर्शन से कोई शिकायत नही है लेकिन देर रात तक तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर भाषण देना व गलियों में नारे लगाते हुए जाना इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों की वार्षिक परीक्षा सिर पर आ गई है अगर हमारे बच्चों के अंक कम आए तो उनका भविष्य खराब होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो हिन्दू समाज देवबन्द छोड़ने को मजबूर होगा।