फर्स्ट बाइट इंडिया, 5 फरवरी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के एक गुट ने कैम्पस में भाषणबाज़ी करने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूँक डाला, इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी करते हुए योगी-मोदी हो बर्बाद जैसे नारे भी लगाए।
एएमयू में सीएम योगी व गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने वाले छात्रों ने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान शाहीन बाग़ में धरना देने वाले लोग अगर बातों से नहीं मानेंगे तो गोलियों से मानेंगे, बहुत ही अफसोसजनक बयान था, उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझा था, उनके उसी बयान की निंदा करते हुए हम लोगों ने आज उनका पुतला फूंका है, हम उनको आगे भी ये बता देना चाहते हैं कि अगर वो इसी तरह नफरत घोलेंगे तो हम भी उनको जवाब देंते रहेंगे, इस समय उनको एएमयू से साफ जवाब दिया जा रहा है, किसी भी नफरत वाली जुबान को हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम लोगो ने योगी मोदी हो बर्बाद के नारे भी लगाए है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कल सीएए और एनआरसी का विरोध प्रदर्शन करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की थी। पुलिस ने पुतला फुके जाने का संज्ञान लेते हुए एएमयू के 6 नाम नामजद छात्रों सहित अन्य छात्रों के खिलाफ धारा 153a धारा 6ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। छात्रों ने सरजील की रिहाई के भी नारे लाए।