फर्स्ट बाइट इंडिया, 7 फरवरी
मेरठ- एमईएस के अंतर्गत सिविल वकर्स इंजीनियर विभाग के कमांडर बीवी प्रसाद रेड्डी को बीते दिवस चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सीबीआई ने पूरी घेराबंदी करते हुए कई टीम लगा कर रेड्डी के आवास व अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सीबीआई टीम रेड्डी को अपने साथ ले गयी है। रेड्डी के पकड़े जाने के बाद एमईएस के ठेकेदारों में खुशी की लहर दौड़ गयी और उन्होंने मिठाई बांटी।
दरअसल, ठेकेदार की शिकायत पर गाजियाबाद की सीबीआई टीम मेरठ पहुंची थी। यहां सुनियोजित तरीके से एमईएस में सीडब्ल्यूई पद पर तैनात बीवी प्रसादा रेड्डी को ठेकेदार से 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई की टीम ने कार्यालय में पहुंचकर रंगे हाथ बीवी प्रसाद रेड्डी को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद अलग कमरे में ले जाकर सीबीआई की टीम आरोपी अधिकारी से पूछताछ की। वही मौके पर मौजूद ठेकेदारों की मानें तो पिछले काफी समय से मिलिट्री के कामों में ठेके दिलाने के नाम पर कमीशन खोरी का धंधा चल रहा था । दिन-ब-दिन बढ़ती रिश्वत की मांग से ठेकेदार परेशान हो चुके थे। जिसके बाद सीबीआई से शिकायत का कदम उठाया गया और फिर आज सीबीआई की टीम ने छापा मारकर आरोपी अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।