फर्स्ट बाइट इंडिया, 5 फरवरी
गुरुग्राम के मुख्य चौक चौराहों पर लगे तीन सौ से ज्यादा कैमरे यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त नजर बनाये हुए हैं। जरा सी लापरवाही हुई नहीं कि मोबाइल पर नियम तोड़ने का मैसेज आ जायेगा। शहर में क्राइम ग्राफ ,अपराधियो पर पल पल की नज़र बनाये रखने वाले सीसीटीवी यानी तीसरी आंख अब शहर में बिगड़ैल वाहन चालकों को भी कैद करने में लगे है। ये व्यवस्था गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जाने लगी है। गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गर्ग की की माने तो जो लोग समय से चालान का भुगतान नहीं करेंगे ऐसे लोगो का ड्राइविंग लाइसेंस टर्मिनेट भी किया जा सकता है।
तीन सौ से ज्यादा कैमरे रखेंगे नजर
यानी अब रेड लाइट जम्प करने, रॉन्ग साइड वाहन चलाने एवम किसी भी रूप में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले तमाम वाहन चालक हो जाये सावधान। .साइबर सिटी में तमाम चौक चौराहों पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरे अब गुरुग्राम पुलिस के मददगार साबित होने लगे है। दरअसल पहले भी सीसीटीवी से चालान काटे जाते थे लेकिन उन चालान को डाक के माध्यम से चालक के घर भेजवाया जाता था। लेकिन चालान का वह तरीका उतना कामयाब साबित नहीं हो सका। ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने मैसेज के माध्यम से पहले चालान भेज फिर डाक के जरिए चालान घर भेजने की व्यवस्था की है। वही गुरुग्राम पुलिस ने बीते हफ्ते से ही मैसेज के माध्यम से चालान भेजने शुरू किए हैं। ऐसे में डीसीपी ट्रैफिक की माने तो डाक से भेजने वाले चालान की तुलना में मैसेज के माध्यम से भेजने वाले चालानों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और लोग चालान भरने भी समय से पहुंच रहे हैं।
1200 कैमरे लगाने की योजना है गुरूग्राम में
दरअसल ऐसे अत्याधुनिक कैमरों की व्यवस्था पहले सिर्फ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने ही कि गयी थी लेकिन अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा जिले में 1200 कैमरे लगाने है...जिसमे से अभी तक जीएमडीए द्वारा 55 स्पॉट पर 300 से ज्यादा कैमरे लगाए जा चुके है। ऐसे में अब जब भी कोई गुरुग्राम शहर में इन 300 कैमरे की निगरानी में अगर किसी भी तरह का ट्रैफिक अवहेलना करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा तुरंत ट्रैफिक नियमों तोड़ने वाले चालकों की सभी जानकारी जुटाने के बाद उसके मोबाइल पर 24 घंट से भी कम समय में उसके मोबाइल पर चालान भेजेगी।