हिंदू महासभा अध्यक्ष रंजीत की हत्या का खुलासा, दूसरी पत्नी ने साथी संग दिया साजिश को अंजाम

फर्स्ट बाइट इंडिया, 6 फरवरी


विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। कत्ल के पीछे रंजीत की दूसरी पत्नी स्मृति व उसके ब्वायफ्रेड का हाथ पाया है। दरअसल, बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। 



लखनऊ पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रंजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति उससे परेशान थी। दोनों अलग हो चुके थे,  लेकिन उनके बीच तलाक का मामला कोर्ट में होने के बावजूद सुलझ नहीं रहा था। स्मृति किसी और से शादी करना चाहती थी लेकिन केस हल न होने की वजह से वह शादी नहीं कर पा रही थी। इसके चलते ही उसके दिमाग में खौफनाक साजिश ने जन्म लिया। उसने रंजीत को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। इस काम में उसने अपने एक दोस्त को साथ मिलाया और इसी साजिश के तहत एक फरवरी को बाइक सवार हमलावरों ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके में ग्लोबल पार्क के पास रंजीत बच्चन की गोली मार कर हत्या कर दी। तभी से पुलिस के लिए यह केस चुनौती बना हुआ था। पुलिस की कई टीम इस मामले में छानबीन कर रही थीं। करीब  चार सैकेंड के एक वीडियो ने इस मामले को खुलासे के निकट तक ला दिया।