इटावा- यूपी पुलिस भले ही मित्र पुलिस बन चुकी है लेकिन इटावा में एक सब इंस्पेक्टर महिलाओं से गाली देकर बात कर रहा है जिसमे दरोगा महिला से यह कह रहे है कि ज्यादा नेता मत बनो वर्ना लाठी डालकर खड़ा कर देंगे ,जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वहीं इस पूरे मामले में एसएसपी ने एसपी ग्रामीण को जांच सौंप कर जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे है,मामला जमीन के विवाद का है जहां पर मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार व पुलिसकर्मी पहुंचे थे,
वी.ओ.1:-इटावा सरकार महिलाओं के लिए लकहो प्रायास करने में जुटी हुई है वहीं मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा इटावा से नजर आया,थाना बसरेहर में तैनात सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार पर वर्दी का ऐसा नशा चढ़ा की वह अपनी मर्यादा भूल बैठे और महिलाओं को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे,इस तस्वीर को देखने के बाद सायद मित्र पुलिस और कोई भरोसा करेगा,क्योंकि मामला खुड़ीसर गांव का है जहां पर दो पक्षो में जमीन के विवाद को सुलझाने के तहसीलदार और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हुए है जहां पर उन्होंने महिलाओ को जमकर गाली दी जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही,सब इंस्पेक्टरअपनी मर्यादा भूलकर महिलाओं को लाठी डालकर खड़ा कर देने की धमकी देते हुए पुलिस गाली-गलौज करते नजर आ रही है,
वहीं इस मामले में एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि मामला जमीन विवाद का है जहां पर जमींन विवाद को सुलझाने बसरेहर पुलिस मामले को शांत कराने गई थी जहां पर एसआई द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गौण है जिसकी जांच एसपीआरए जांच कर रहे है जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उस आधार पर कार्यषवाही की जाएगी,