इटावा में धू धू कर जल गई महिला

इटावा जनपद के सहसों थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हनुमंत पुरा में 24 वर्षीय नवविवाहिता की जलने के बाद मौत हो गई वही महिला का घर में जलता हुआ वीडियो भी वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया।


 इटावा जनपद में कल उस समय प्रशासन में हड़कंप मच गया जब एक महिला की जलने की सूचना प्राप्त हुई बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय बेबी नाम की महिला की शादी मई 2019 में नितेश नाम के व्यक्ति से हुई थी वही कल देर शाम महिला ने अपनी ससुराल में आग लगा ली आग लगाने के बाद महिला ने चीख-पुकार की जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को जलता देखा तो पुलिस को सूचना दी जब तक पुलिस पहुंची तब तक महिला ने दम तोड़ दिया वही आनन-फानन में पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही आगे की जांच में जुट गई। जिस वक्त महिला ने आग लगाई उस वक्त घर पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था।