कैंट के नये टोल बैरियर पर खुली गुंडागर्दी, प्रशासन मौन

फर्स्ट बाइट इंडिया, 5 फरवरी


मेरठ-ठेकेदारों की मनमानी के चलते हुए एक बार फिर गरमाया कैंट में अवैध टोल का मुद्दा आपको बता दें कि जनता के विरोध करने पर मेरठ में दिल्ली रोड, मॅवाना रोड ओर रुड़की रोड पर लगाए गए अवैध टोल बंद कर दिए गए थे ठेकेदारों ने कोर्ट की शरण ली ओर फिर से अवैध वसूली के लिए इन टोल को शुरू कर दिया कोर्ट से स्टे लाने के बाद रुड़की रोड पर बना टोल धड़ल्ले से अवैध वसूली कर रहा है जिसका ख़ामियाजा टेंपो चालकों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि उन्हे हर चक्कर पर 20 रुपये देने पड़ रहें हैं ओर नही देने पर टोल ठेकेदार उनके साथ मारपीट कर रहें हैं  जिसका विरोध करते हुए टेंपो यूनियन ने रुड़की रोड पर चक्का जाम कर दिया है आज रुड़की रोड पर सैकड़ो की संख्या मे टेंपो खड़े हैं वो भी खाली ऐसे में कैंट बोर्ड ओर प्रशासन कोई भी कारवाही करने के लिए तैयार नही है यहाँ सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि पीडब्ल्यूडी यानी जिसकी ज़मीन पर ये अवैध वसूली हो रही है उसने चुप्पी साधी हुई है इसलिए टेंपो चालको नें अवैध वसूली का विरोध करते हुए  रुड़की रोड पर चक्का जाम कर दिया है लेकिन देश की दुविधा है कि बड़े लोगों का विरोध विरोध हैं ओर छोटे लोगों के विरोध को विद्रोह का नाम दिया जाता है