फर्स्ट बाइट इंडिया, 10 फरवरी
अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके में बजाज फाइनेंस के एजेंट से 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एजेंट को गोली मार दी, एजेंट को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है जहां दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों द्वारा एक प्राइवेट कर्मचारी को ऑफिस के अंदर कैश गिनते हुए बेखौफ लुटेरों ने ऑफिस के अंदर घुसकर कर्मचारी को गोली मारकर घायल करते हुए दस लाख रुपयों की लूट की घटना को दिया अंजाम दिनदहाड़े हुई इस लूट से दहला अलीगढ़ का पुलिस महकमा जहां घटना के बाद अलीगढ़ के एसएसपी ने तत्काल रुप से थाना अध्यक्ष गांधी पार्क निलंबित कर दिया है वही लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है। अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क से महज़ कुछ मीटर दूरी पर धनीपुर मंडी के सामने दिनदहाड़े बाइक सवार चार बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे डाला, कृष्णा नाम का एक बजाज फाइनेंस कंपनी का एजेंट धनीपुर मंडी के सामने ऑफिस पहुंच ही रहा था कि तभी उसकी रैकी कर रहे बदमाशों ने घेर लिया, और उससे 10 लाख रुपए की नगदी लूट ली, एजेंट ने जब बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने नगदी लूटपाट के दौरान ही कृष्णा के गोली मार दी, और मौके से फरार हो गए, फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, वहीं घटना की सूचना पर इलाका पुलिस भी पहुंच गई, पुलिस ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।