फर्स्ट बाइट इंडिया, 5 फरवरी
अलीगढ- कोतवाली क्षेत्र में एक बेटा अपनी माँ को कमरे में बंद कर पत्नी सहित घूमने चला गया। बेबस माँ भूखी प्यासी ताले के अंदर बंद रही। बेटी को माँ का ख्याल आया तो वो भाई के घर पहुंची। कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। उसने माँ को आवाज दी तो माँ ने बेटी को अंदर से पुकारा। बेटी ने आसपास के लोगों को बुलाया और ताला तुड़वाया। अंदर देखा तो माँ जमीन पर गंदगी में बैठी हुई थी। बेटी जोर जोर से चीख कर रोने लगी। आसपास के लोगों ने बूढ़ी माँ को बाहर निकाला और खाना खिलाया। बाद में बेटी माँ को अपने साथ अपने घर ले गई। किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना 25 जनवरी की है। पुलिस ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दरवाजे के बाहर लगे ताले को तोड़ा जा रहा है। इस लकड़ी के दरवाजे के अंदर बंद है एक बेबस और बुजुर्ग लाचार मां, जिसने एक बेटे को अपनी कोख में 9 महीने रखने के बाद उंगली पकड़कर चलना और बोलना सिखाया। वही निर्दयी बेटा अपनी इस बुजुर्ग मां को कमरे के अंदर बंद करके पत्नी के साथ घूमने चला गया और बेबस मां भूखी प्यासी लोगों की नजरों से दूर ताला लगे इस घर में 7 दिन से भूख और प्यास से तड़प रही थी। लेकिन इस मां ने एक बेटी को भी जन्म दिया था जिसने अपने दूध का फर्ज अदा किया। कई दिन बीत जाने के बाद भी जब बुजुर्ग मां से फोन पर बेटी की बात नहीं हो पाई तो बेटी अपनी मां से मिलने के लिए तड़पने लगी। वह अपनी मां से मिलने के लिए उसके घर पहुंची थी लेकिन उस घर के कमरे के दरवाजे पर ताला लटका हुआ था। बेटी से रहा नहीं गया तो उसने दरवाजे को पीटना शुरू कर दिया दरवाजे के अंदर से जब बेबस मां की आवाज सुनी तो आसपास के लोगों की मदद से घर के दरवाजे को जब तोड़ा गया। एक बुजुर्ग मां उस घर मैं कई दिन से भूख और प्यास के मारे सर्दी का सितम सहते हुए तड़प रही थी मां की हालत को देखते ही बेटी की चीख निकल गई उन लोगों का जमावड़ा उस घर पर लगना शुरू हो गया। बेटी ने बताया की अब वो शादी में गए थे या शाहीन बाग़ ,मुझे क्या पता।
प्रापर्टी विवाद के चलते यह हंगामा किया-बेटा
इस मामले पर बेटे जमालुद्दीन ने बताया कि मां की हालत खराब थी हम कुंडी लगाकर डॉक्टर के पास गए थे। डॉक्टर की दुकान बंद थी तो हम रिश्तेदारी में चले गए। एक घंटे बाद आए तो पता चला कि सब कुछ हो गया। हमें कुछ मालूम ही नहीं था। यह सब प्रॉपर्टी का मामला है। मेरी बहन से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है । मेरे बड़े अब्बा के बच्चों से भी प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है। यह सब कराया गया है। जमालुद्दीन की पत्नी ने बताया कि उसकी सास 35 साल से उसके पास रह रही है। बेटी तो कभी उनकी आती भी नहीं है। अब मेरे शौहर पर पेपर पर साइन करने के लिए दबाव डाल रहे हैं कि हम तब कंप्रोमाइज करेंगे। मैं अपनी सास को लेने गई थी लेकिन मुझे गालियां देते हुए भाग दिया गया।
वही वृद्ध मां ने बताया कि मेरी बहू ने बंद कर दिया था। वह खाना वगैरह भी नहीं देती है। दो दिन से उसने मुझे बंद किया हुआ था। वह बाहर चले गए थे। हम अपनी बेटी के घर पर हैं अब। इस पूरे मामले पर अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरी ने बताया कि पुलिस में बेटे और उसके पूरे परिवार के खिलाफ ऊपरकोट कोतवाली में मां को घर में कैद करने पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।