मकान के बटवारे को लेकर सास बहू में जम कर चले लात घूसे व चप्पल

फर्स्ट बाइट इंडिया, 8 फरवरी


 अलीगढ़ में मकान बंटवारे को लेकर एक परिवार की लड़ाई सड़क तक जा पहुंची, इस दौरान परिवार के लोगों का कई घंटों तक बीच सड़क पर हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा, मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बीच बचाव कराया।


 अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के अचल ताल पर शनिवार को एक परिवार की लड़ाई ने ऐसा तांडव मचाया कि कई घंटे तक रोड़ पर जमकर मारपीट चलने से जाम लगा रहा, आपको बता दें मकान और जेवर के बँटवारे को लेकर महिला ने विश्व हिन्दू परिषद के बड़े नेता पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था, जिसके बाद आज  महिला अचल ताल स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पर पहुंच गई, जैसे ही अन्य परिजनों को इसकी खबर लगी, तो अन्य परिजन भी कार्यालय पर पहुंच गए,  सास बहू  और बेटे के बीच कार्यालय पर ही जमकर जूते चप्पल  चलने लगे, हाई वोल्टेज ड्रामा धीरे-धीरे बीच रोड तक जा पहुंचा, मामले में  महिला ने जहां विश्व हिंदू परिषद के नेता पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है, वही विश्व हिंदू परिषद के नेता रामकुमार आर्य ने महिला के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात की है, अब देखना होगा पुलिस पूरे मामले में क्या कुछ कार्यवाही करती है।