मेरठ एक्सप्रेस वे काम मई तक पूरा-वीके सिंह


मेरठ से बागपत होते हुए हरियाणा के सोनीपत तक क ासफर अब जल्द ही आसान हो जायेगा। केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह ने एनएच-334 बी के चौड़ीकरण का शुभारंभ कर दिया। इस दौरान मंच से उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कैनिडी के विचार को सांझा करते हुए कि अमेरिका इसलिए धनवान है क्योंकि वहाँ की सड़कें अच्छी है। केंद्र सरकार का विज़न है कि देश की सड़कें अच्छी हो ताकि सब कह सके कि भारत धनवान है क्योंकि वहां की सड़कें अच्छी है।
ओवर ब्रिज की मांग को लेकर कहा कि जल्द बनेगा ओवर ब्रिज
उन्होंने कहा कि एनएच 334 बी का काम दो साल से पहले पूरा होगा। दिल्ली से बागपत आने वाला रास्ते का काम भी जल्द शुरू होगा। इससे दिल्ली से वाया सहारनपुर जाना आसान हो जायेगा। वो दिन दूर नही जब वेस्ट यूपी और आसपास के शहरों का विकास होगा।
दिल्ली--मेरठ एक्सप्रेस वे का काम मई तक होगा पूरा, 1 घंटे से कम समय मे पहुचेंगे दिल्ली


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वेस्ट यूपी के राजमार्गो के जाल से विकास की नई शुरुआत होगी, वेस्ट यूपी वो इलाका है जहां का दर्जा बहुत ऊंचा है,फैसला आपको करना होगा, विकास चाइये या झूठा आश्वासन। केंद्र सरकार केवल विकास के ऊपर केंद्रित है
केंद्र सरकार का किसी समुदाय से कोई भेदभाव नहीं, सरकार सबको साथ लेकर चलना चहती है, कुछ लोग विशेष समुदाय को बरगला रहे हैं , भारत मे रहने वाला एक एक नागरिक भारतवंशी है।
बागपत की जनता को दिलाया भरोसा, विकास की योजना यही से होकर गुज़रेगी
बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा-बेहतर दर्जे का होगा एनएच-334 बी का चौड़ीकरण, 20 साल तक भी नहीं टूटेगी सड़क, बजट पर कहा-देश को नए भारत बनाने का बजट, अशिक्षा को दूर करने किसानों की आय को दोगुना करने का बजट
दो साल में होगा मेरठ-बागपत-बहालगढ़ एनएच-334 बी का चौड़ीकरण, 371 करोड़ की लागत से होगा 43.78 किलोमीटर के चौड़ीकरण का काम।  इस मौके परमेरठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर, सिवालखास विधानसभा से विधायक जितेंद्र सतवाई, विधायक सत्यवीर त्यागी, विधायक सोमेंद्र तोमर भी मौजूद रहे।