मेरठ में वन विभाग के दरोगा की क्रेन की चपेट में आकर मौत

फर्स्ट बाइट इंडिया, 8 फरवरी



मेरठ में एनएच-58 पर क्रेन की चपेट में आकर बाइक सवार वन दरोगा की मौत हो गई। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कंकरखेड़ा के निजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई गांव के रहने वाले धर्मवीर वन विभाग में दरोगा के पद पर तैनात थे। उनकी ड्यूटी जानी रेंज में चल रही थी। परिवार कंकरखेड़ा क्षेत्र की डिफेंस एनक्लेव कालोनी में रह रहा है। कल वो पल्सर बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही हाईवे पर संस्कृति रिसार्ट के पास पहुंचे तभी ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान धर्मवीर बाइक समेत सड़क पर जा गिरे। तभी पीछे से आ रही क्रेन ने कुचल दिया। वह काफी देर तक तड़पते रहे। हाईवे पर तमाशबीनों की भीड़ लगी रही। किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद यूपी 112 मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंकरखेड़ा स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने क्रेन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। पति की मौत के बाद पत्नी रेखा और मां का रोकर बुरा हाल था। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है, जल्द की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।