फर्स्ट बाइट इंडिया, 7 फरवरी
परतापुर थानान्तर्गत उद्योगपुरम में मै यूनिवर्सल प्रोडक्ट प्रा. लि. के चौकीदार की बीती रात चेहरे पर ईंट मार मार कर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने सबूत मिटाने के लिये आफिस में आग लगाने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध आने के चलते तीन घंटे में ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारे नितिन को गिरफ्तार कर लिया।
परतापुर थाना क्षेत्र स्थित उद्योगपुरम में राकेश गुप्ता की यूनिवर्सल प्रोडक्ट प्रा लिं नामक कारखाना है। यहां एल्युमिनियम की चादर बनती हैं। रात करीब दो बजे इस हत्या को अंजाम दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक का नाम राजीव लोचन शुक्ला पुत्र मकसूदन प्रसाद शुक्ला निवासी खड्डा थाना चौराहा जिला रीवा मध्य प्रदेश है। वह राकेश गुप्ता की फैक्ट्री में चौकीदारी करता था। पुलिस कप्तान ने बताया कि बीती रात किसी बात को लेकर राजीव की उसके साथी नितिन से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नितिन ने ईंट से राजीव का चेहरा कुचल कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने व घटना को अलग रंग देने के लिये उसने आफिस में भी आग लगाने की कोशिश की।
सीसीटीवी की फुटेज में संदिग्ध कैद होने के कारण जल्द ही नितिन गिरफ्त में आ गया। बकौल पुलिस कप्तान नितिन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।