सहारनपुर- मुकीम काला गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में शार्प शूटर प्रवीण व एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गये। बदमाश के कब्जे से हथियार व मादक पदार्थ बरामद हुए हैं।
दौरान थाना सदर बाजार पुलिस ने एक इनोवा कार को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश कार लेकर दिल्ली रोड की तरफ भाग निकले । जिनका थाना सदर बाजार प्रभारी और उनकी टीम ने पीछा किया। दिल्ली रोड स्थित सरस्वती विहार स्कूल के पास पुलिस ने उन्हें घेर लिया, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया वहीं बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पकड़ा गया बदमाश प्रवीण है जो कि मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर है। वहीं फरार बदमाशों की कॉम्बिंग कर रही पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को जो कि प्रवीण के साथी हैं उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों अभियुक्त मुकीम काला गैंग के सदस्य हैं ।
घायल बदमाश प्रवीण व पुलिसकर्मी को सहारनपुर के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। पकड़े गए बदमाशो के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।