सांसद तबस्सुम बेगम , विजयपाल व पूर्व विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट

फर्स्ट बाइट इंडिया, 7 फरवरी



मेरठ। एक पुराने मामले में अदालत के आदेशों की अनदेखी करना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई माननीयों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, तमाम नोटिस के बावजूद गैरहाजिर चल रहे हैं इन तीन माननीयों का मेरठ की एक कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसी के साथ एसएसपी मेरठ को आने वाली 20 फरवरी को इन सभी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं।
आदेश की पुष्टि करते हुए सांसदों और विधायकों के लिए बनाई गई स्पेशल कोर्ट के सरकारी वकील सिराजुद्दीन अल्वी ने बताया कि वर्ष 2007 में कुल चार आरोपियों के खिलाफ लोक जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 171 और 425 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें वर्तमान समय में कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम, मेरठ से बसपा के पूर्व विधायक रहे चंद्रवीर सिंह और वर्तमान समय में मेरठ निवासी राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर लगातार गैरहाजिर चल रहे हैं। जिसके चलते अदालत में वर्ष 2010 से सभी आरोपियों के जमानती वारंट जारी चल रहे थे। मगर इसके बावजूद तीनों में से कोई आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। जिसके चलते आज कोर्ट ने इन तीनों आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी करते हुए एसएसपी मेरठ को आने वाली 20 फरवरी को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश जारी किए हैं।