संभल- शादी से राष्ट्र वाद का संदेश चन्दौसी में अनोखे अंदाज में हुई शादी दूल्हे ने तिरँगा सेहरा पहनकर दुल्हन के गले मे तिरंगे के रंगों के फूलो से बनी डाली जयमाला । बैंकट हाल को तिरंगे के रंगों से सजाया गया । जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग को लेकर स्टेज पर लगाई गई फ्लेक्सी । शहनाई के साथ विवाह मंडप में गूंजे देशभक्ति के तराने
संभल शादी से राष्ट्र वाद का संदेश चन्दौसी में अनोखे अंदाज में हुई शादी । दूल्हे ने तिरँगा सेहरा पहनकर दुल्हन के गले में तिरंगे फूलो से बनी डाली जयमाला । बैंकट हाल को तिरंगे के रंगों से सजाया गया था। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग को लेकर स्टेज पर लगाई गई थी फ्लेक्सी । शहनाई के साथ विवाह मंडप में गूंजे देशभक्ति के तराने। अनिल मिश्रा अपने परिवार के साथ संभल चंदौसी में रहते हैं। वह रोडवेज कर्मचारी हैं। वह अपने परिवार के साथ इस अनूठी शादी की सारी रस्में पूरी कर सीएए और एनआरसी से काफी प्रभावित हुए है। उनका कहना यह भी था कि हम जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करते हैं। इस शादी में हजारों लोग इस अनूठी शादी के गवाह बने हैं। इस शादी को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी दिखाई दिया। तो वही भारत माता के जयकारों के साथ वंदे मातरम के नारे भी मंडप में सुनाई दिए। दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन सीएए ओर एनआरसी के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं।