फर्स्ट बाइट इंडिया, 10 फरवरी
यूपी के संभल में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी जिस कारण रोडवेज सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए जिनको आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
पूरा मामला जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद आगरा नेशनल हाईवे का है जहां सुबह करीब 8 बजे एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें एक दर्दनाक हादसा हो गया और रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए इस हादसे में रोडवेज बस कंडक्टर सहित दो यात्रियों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिलाओं, बच्चों सहित लगभग दर्जनों यात्री घायल हो गए जिनको उपचार के लिए चंदौसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 8 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए उनको अलग-अलग अस्पतालों में रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि मुरादाबाद से दो रोडवेज की बसें आगरा के लिए चली थीं जिसमें दोनों बसों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ अचानक से होने लगी जिस कारण एक रोडवेज बस तो आगे निकल गई जबकि दूसरी बस अपना संतुलन खो बैठी और सामने सड़क किनारे खड़े बजरी से भरे ट्रक में जा घुसी जिस कारण एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों ने अपनी जान गवा दी और अभी भी कुछ जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं ।