संभल में नौनिहालों के हाथों से किताब छीन थमा दिये फावड़े

संभल पढ़ाई की जगह मजदूरी कर रहे हैं नौनिहाल कलम की जगह हाथों में फावड़ा



संभल के सरकारी स्कूल में पढ़ाई के समय छात्र छात्राओं से मजदूरों वाला काम कराया जाता है, छात्र ईंटें ढोते हैं फाबड़े से खुदाई करते हैं वहीं मासूम लड़कियों से सूड़ी वाले चावल बिनवाए जाते हैं, लड़कियां चावल ढोती हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है


पूरा मामला जनपद संभल के गन्नौर कोतवाली क्षेत्र का है कलम की जगह  बच्चों को स्कूल में दिया जाता है काम पढ़ाई की उम्र में मजदूरी करते हुए नजर आ रहे हैं बच्चे हम नहीं वायरल वीडियो कह रही हैं, शर्मसार करने वाली वीडिओ एक बार संभल के बेसिक शिक्षा महकमे से आई हैं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार स्कूल में छात्र ईंटें ढो रहे हैं फाबड़े से खुदाई कर रहे हैं लड़कियां मिडडेमील के चावल से सूड़ी बीन रही हैं और चावल ढो रही हैं, बच्चों से पढ़ाई की उम्र और समय में मजदूरी के काम की ये वीडियो गुन्नौर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से सामने आई हैं, वीडिओ करीब एक पखवाड़े पुरानी बताई गई हैं अलबत्ता बड़ा सवाल ये है कि जब पढ़ाई की उम्र और समय में जब छात्र छात्राओं से गुरुजन मजदूरी कराएंगे तो कैसे पड़ेगा इंडिया और कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया अलबत्ता एसडीएम दीपेंद्र यादव ने कहा है यदि ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी, देखना ये है कि संभल में बेसिक शिक्षा को लजाने वाले गुरुजन और और उनके निरक्षकों के खिलाफ कब और क्या कार्रवाई होती है, आपको ये भी बता दें कि स्कूल से चंद कदम दूर एबीएसए का आफिस है, मगर गुरुजनों की करतूतों का न एबीएसए को पता लगता है और न बीएसए वीरेंद्र प्रताप सिंह को जानकारी मिलती है मीडिया में खबरें चलने के बाद, कुछ एक प्रधानाध्यापक के खिलाफ सस्पेंशन और फिर बहाली बाकी को फुल छूट फिर स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाने, धुलाई कराने बर्तन धुलवाने और मजदूरी जैसे काम कराने के संभल में अब तक दर्ज़न भर से ज्यादा वीडियो हो चुके हैं वायरल।