सिद्धार्थनगर में अविवाहित विक्षिप्त महिला ने दिया बच्चे को जन्म

 सिद्धार्थनगर- जिले में एक अविवाहित विक्षिप्त महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जिला अस्पताल में पैदा हुआ यह बच्चा स्वस्थ और सुंदर है । अस्पताल और जिला प्रशासन विक्षिप्त महिला को पागलखाने और बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर भेजने की कवायद में लग गया हैं जहां से बच्चे की उचित देखभाल की जा सके।
दरअसल, जिला अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में बेड पर लेटी इस विक्षिप्त महिला को यह नहीं पता कि वह अब एक बच्चे की मां है। यह विक्षिप्त महिला कहां की है कहां से आई किसी को मालूम नहीं। पिछले एक साल से वह जिला अस्पताल के आसपास घूमती देखी जाती रही है। कुछ दिनों पहले जिला अस्पताल से 2 किलोमीटर दूर किसी ने इसे प्रसव पीड़ा में एक खुली जगह तड़पते देखा तो एंबुलेंस मंगाकर इसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इस महिला ने एक सुंदर लड़के को जन्म दिया ।


मां बनना सौभाग्य होता है , बिन ब्याही मां बनना कलंक और किसी सड़क पर घूम रही पागल महिला का मां बनना हमारे समाज पर कई सवाल खड़े करता है । सिद्धार्थनगर में पागल महिला के साथ हुई इस घटना ने हर किसी को अंदर से हिला  कर रख दिया है । हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है।और चाह रहा है कि इस महिला और बच्चे के दोषी बेनकाब हूँ। हालांकि बच्चे को गोद लेने के लिए अब तक कई लोग सामने आ चुके हैं लेकिन कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे किसी को सौंपा जाएगा।