फर्स्ट बाइट इंडिया, 5 फरवरी
सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली।जिले की स्वाट टीम और डिडई चौकी पुलिस ने एक ट्रक पकड़ने में सफलता हासिल की इस ट्रक से पुलिस ने 1041 गत्ते बरामद किये जिसमे अंग्रेजी शराब की बोतले भरी हुई मिली।पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए ट्रक में मिले शराब की बोतलों के बारे में बताया कि ये अंग्रेजी शराब हरियाणा से बिहार ले जायी जा रही थी।मुखबीर की सूचना पर ये बरामदगी की गयी है।पकड़े गए ट्रक से ड्राईवर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार ड्राईवर नरेन्द्र सिंह सम्भल जिले के सघन मछरिया थाना असमौली का निवासी है।ड्राईवर ने बताया कि हरियाणा से बिहार ले जाने के लिए वो अंग्रेजी शराब की खेप को लादकर जा रहा था।पकड़े गए ट्रक में 1041 गत्तो में 49हजार9सौ68 बोतल मय ट्रक(यूपी51एन 5551) के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में बाँसी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 50लाख आंकी गयी है।इस शराब की खेप को बरामद करने वाली टीम को 5हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर पुरुस्कृत किया गया है।