फर्स्ट बाइट इंडिया, 5 फरवरी
पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने तीन ड्रग्स माफियाओं को 416 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। बरामद स्मैक की कीमत करीब साढ़े सोलह लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दूले सिंह निवासी गूंगवा थाना पगारिया जिला झालाबाद राजस्थान, सुल्तान निवासी मोहम्मदपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड व दीन मोहम्मद निवासी मौहल्ला गुलशन नगर थाना कैराना बताया है। कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि आरोपी दूले सिंह के कब्जे से 156 ग्राम स्मैक, आरोपी सुल्तान के कब्जे से 139 ग्राम स्मैक व दीन मोहम्मद के कब्जे से 121 ग्राम स्मैक बरामद की है।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय स्मैक तस्करों से करीब 416 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। जिसकी कीमत करीब 16 लाख 50 हजार रुपए आंकी जा रही हैं। आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल, एक बाइक व 11 हजार 300 रुपए की नकदी भी बरामद की हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राजस्थान निवासी दूले सिंह बड़ी मात्रा में स्मैक लाता था तथा अन्य दो आरोपी स्मैक को छोटी छोटी-छोटी पुडियाओ में करके क्षेत्र में सप्लाई करने का काम करते थे। पुलिस टीम ने तीनों स्मैक तस्करों का एनडीपीएस धारा के तहत चालान कर दिया है।