स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कालेज के छात्रों का हंगामा

प्रिंसिपल व परीक्षा प्रभारी पर लगाये गंभीर आरोप


मेरठ-परतापुर के दिल्ली देहरादून बाईपास स्थित स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सोमवार दोपहर सड़क पर आकर जमकर किया हंगामा।  छात्र-छात्राओं ने हंगामा करते हुए बताया कि प्रिंसिपल दिनेश चंद दुबे और परीक्षा प्रभारी राकेश चंद्र दुबे दोनों सगे भाई हैं और वह जब से दृष्टिबाधित कॉलेज में आए हैं तब से ही छात्रों सहित अध्यापकों का भी उत्पीड़न कर रहे हैं जब छात्र इसका विरोध करते हैं तो वह दोनों दृष्टिबाधित छात्रों के साथ मारपीट कर उन्हें कॉलेज से निकाल देते हैं। ऐसा ही मामला शनिवार देर रात भी हुआ था जब खाने को लेकर छात्र शिव शंकर और अनंत कुमार ने आवाज उठाई तो प्रिंसिपल दिनेश चंद दुबे और परीक्षा प्रभारी राकेश चंद दुबे ने छात्रों को जमकर पीटा और रात में ही कॉलेज से  निकालने का प्रयास किया


 सोमवार दोपहर एकजुट होकर कॉलेज से बाहर निकले सभी दृष्टिबाधित छात्रों ने हंगामा और नारेबाजी करते हुए  बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश चंद दुबे अपने भाई के साथ मिलकर सरकार द्वारा दिए जाने वाले खाने के सामान में भी घोटाला करते हैं और सर्दियों में ने तो उन्हें सर्दियों के कपड़े दिए गए और नहीं स्वच्छ खाना वहीं उन्होंने बताया कि दृष्टि बाधित होने के कारण उन्हें दिखाई नहीं देता इसलिए उन्हें झूठे ही प्लेट में खाना परोस किया जाता है जब भी इस बात की आवाज उठाई जाती है तो प्रिंसिपल और उसका भाई छात्रों के साथ मारपीट करते हैं


यही नहीं उन्होंने बताया कि अध्यापकों को मिलने वाली सैलरी और सिक्योरिटी गार्ड को मिलने वाली सैलरी का भी 25 परसेंट प्रिंसिपल और उसका भाई जबरन ले रहाे है। उन्होंने उच्च अधिकारियों सहित सरकार से प्रिंसिपल और उसके भाई पर कार्रवाई की मांग की कहां कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह एनी स्ट्रीट आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। उधर इस संबंध में प्रधानाचार्य का कहना है कि जो भी आरोप लगाये गये हैं वह पूर्णत निराधार हैं, सच्चाई का इनसे दूर तलक कुछ लेना देना नहीं हैं।