कनिका कपूर- सोने दी डाँल बनी मुसीबत की गुड़िया


 


कनिका मामले ने छोड़े कई सवाल 


दुनिया को पीतल व खुद को डाल मै सोने दी बताने वाली प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर देखते ही देखते नफरत की गुड़िया व कोरोना वायरस बांटने वाली पुड़िया बन गई। लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई लेकिन इसके साथ ही इस प्रकरण ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। एक महत्वपूर्ण व गंभीर सवाल यह भी है कि एयर पोर्ट पर बिना जांच पड़ताल किये वह बाहर कैसे आ गईं। यदि यह सच है तो यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब एक खूबसूरत अदाकारा व प्लेबैक सिंगर एयरपोर्ट की चौकसी को धत्ता बताते हुए बाहर आ सकती है तो फिर कोरोना तो कोरोना ही ठहरा। यह भी साफ हो गया कि प्रधानमंत्री भले ही लोगों से जनता कर्फ्यू जैसे एतियातन कदम उठाने का आग्रह कर रहे हों लेकिन उनकी पार्टी के ही नेता खुलेआम पार्टी करते घूम रहे हैं। इस बीच, यह खबर जरूर राहत वाली है कि कनिका के इर्दगिर्द जो लोग थे उनमें से 45 लगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। बता दें कि कनिका  जिस पार्टी में शामिल हुई थी उसमे सौ से ज्यादा सेलिब्रिटिज मौजूद थे। इनमें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उनके पुत्र व सांसद दुष्यंत सिंह,  कांग्रेस के जितिन प्रसाद, यूपी के स्वासथ्य मंत्री जयप्रताप सिंह शामिल थे। लोकायुक्त संजय मिश्र के यहां भी पार्टी हुई थी। बताया जा रहा है कि ऐसी ही किसी पार्टी में शिरकत कर प्रोगाम देने पर बतौर मेहनताना पंद्रह लाख रुपये कनिका कपूर लेती हैं। यहां यह भी सवाल है कि इस मेहनताने का भुगतान हुआ है अथवा नहीं, और अगर हुआ है तो वह किसने किया। जिसने भी किया उसके पास इतना पैसा कहां से आया।


संक्रमित लोगों का आंकड़ा 292 तक पहुंचा


वर्तमान में कोरोना वायरस को लेकर देश में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है। प्रधानमंत्री की तमाम अपील के बाद भी लोगों ने तमाम आशंका को देखते हुए घरों मे राशन का सामान इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। किराना स्टोर व ईजी डे जैसे स्टोरों पर लोग टूट कर पड़ रहे हैं। संचालकों का कहना कि मांग के अनुरूप आपूर्ति कम है,  लिहाजा स्टोर खाली नजर आ रहे हैं। यूं तो प्रधानमंत्री ने रविवार को जनता कर्फ्यू घोषित किया है लेकिन इससे पहले ही सड़कों पर आवाजाही बेहद कम हो गई है। जरूरत पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस  संक्रमण  के 50 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार शाम को कुल मामलों की संख्या 250 पहुंच गई थी। शनिवार सुबह तक यह संख्या बढ़कर 285 हो गई है. जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में  वायरस की चपेट में आये लोगो में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है। इनमें अबतक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल हैं। वर्तमान में प्रभावित लोगों का आंकड़ा 292 तक पहुंच गया है। 


प्रत्येक मजदूर को मिलेंगे एक हजार रुपये 


उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 23 लोग कोरोना से पीड़ित हैं। प्रदेश में पंद्रह लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिये एक हजार रुपये प्रत्येक को दिया जायेगा। इसी क्रम में रेहड़ी वालों को एक हजार रुपये दिये जायेंगे। यह राशि मजदूरों के खाते में ट्रांसफर की जायेगी।


मेरठ में जनता कर्फ्यू पर व्यापक इंतजाम


 जनता कर्फ्यू को लेकर मेरठ रेंज में भी व्यापक इंतजाम किये गये हैं। पैनिक की जरूरत नहीं हैं, आवश्यक जरूरतों की वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं होने देने की बात पुलिस प्रशासन द्वारा कही गई है। आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. आइये देखते हैं क्या  बता रहे हैं प्रवीण कुमार