देश में मरने वालों की संख्या 273 हुई
कोरोना का मुंह सुरसा की तरह खुलता ही जा रहा है. देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 8356 जबकि मरने वालों की संख्या 273 हो गई है। मेरठ में भी जिन तीन जमातियों को भेजने के बाद, इलाके को सील करते वक्त, पुलिस पर लोगों ने, पथराव कर दिया था,,,, उनका भी कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाया गया है। इस बीच, आज पुलिस लाइन में सांसद ने सैनेटाइजर मशीन का फीता काट कर शुभारंभ किया। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से कम्युनिटी किचन आऱंभ की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने दावा किया कि रोजाना खाने के 35 से 40 हजार पैकेट गरीबों तक पहुंचाये जा रहे हैं।
पुलिस लाइन में सैनेटाइजर मशीन शुरू
इस दौरान सैनेटाइजर मशीन के उद्घाटन मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी पत्रकारों से बात की। आइये देखते हैं (बाइट)
डीएम का रोजाना 40 हजार खाद्य पैकेट के वितरण का दावा
यहां मौजूद जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप ,,,,,प्रशासन इस उद्देश्य की पूर्ति में लगा हुआ है, कि,,,,, लाकडाउन के चलते कोई भी गरीब व असहाय भूखा न सोये। आइये देखते हैं क्या बता रहे हैं जिलाधिकारी अनिल ढींगरा (बाइट)