मेरठ में संक्रमित लोगों की संख्या 60 हुई
मेरठ स्वास्थ्य विभाग का भगवान ही मालिक है। या यह कहा जाये कि यहां सब भगवान भरोसे ही चल रहा है। बीते दिवस संक्रमित पीपीई किट को यूं ही परिसर में डाल दिया गया। जब यह बात स्टाफ को पता चली तो वहां हड़कंप मच गया। हर कोई उस संक्रमित पीपीई किट को संदेह व आशंकित नजरों से देख रहा था। करीब बारह घंटे तक ये संक्रमित किट वहीं पड़ी रहीं। इसकी शिकायत जब सीएमओ डा. राजकुमार से की गई तो उन्होंने इन किट पर क्लीरिन व ब्लीच का छिड़काव कराया। साथ ही इन यूजद किट को सुभारती मेडिकल कालेज स्थित बायो डिस्पोजल सेंटर भेंजने की व्यवस्था कराई। इस बीच, मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर साठ हो गई। आज दो लोग खरखौदा थाना क्षेत्र के ग्राम उलधन व ग्राम राढ़ के निवासी हैं। दोनों को ही रात गांव से अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया।
मेरठ स्वास्थ्य विभाग पर मेरठ जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने की जिम्मेदारी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यह जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई हैं। एक कारण यह है कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जिन लोगों के संक्रमित होने की आशंका है उनकी संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में मामूली सी भी चूक लोगों की जान को मुसीबत में डाल सकती है। बीती शाम एक ऐसी ही चूक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में देखने को मिली। यहां पर पीपीई किट इस्तेमाल के बाद लाई गई थी , जिन्हें ऐसे ही खुले में फेंक दिया गया। ये करीब बारह घंटे तक ऐसी ही खुले में पड़ी रहीं। ये पीपीई किट मरीजों का संक्रमण जांचने अथवा उनके इलाज के दौरान इस्तेमाल आती है। इस बारे में फर्स्ट बाइट ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजकुमार से बात की। आइये देखते हैं। (बाइट)
खरखौदा थाने के दो गांवों में मिले दो और संक्रमित जमाती
यह भी जानकारी में आया है कि खरखौदा थाना क्षेत्र के दो गांवों उलधन व आढ़ में भी दो लोगों के कोरोना टेस्ट पाजिटिव आ गये हैं। इन लोगों को रात में ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। इस तरह मेरठ में अब तक संक्रमित लोगों का आंकड़ा साठ को छू गया है। इनमें से एक ही मौत हो चुकी है जबकि बीते दिवस ही 37 लोगों को टेस्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। गंभीर तथ्य यह भी है कि जलीकोठी में सील करने गई टीम पर पथराव करने के आरोपी भी पाजिटिव पाये गये हैं। इस कारण दो दरोगा, दो सिपाही व एक सफाई कर्मचारी को क्वावरंटाइन कर दिया गया है। इन आरोपियों को पकड़ कर सदर व दिल्ली गेट थाने में रखा गया था।