पटियाला में निहंग सिखों का पुलिस पर हमला, दरोगा की कलाई तलवार से काटी

 


लाकडाउन का उलंघ्घन करने का आऱोप अभी तक एक वर्ग विशेष के सिर ही था लेकिन आज पंजाब में जो हुआ उसने एकबारगी पूरे देश में ही सनसनी मचा दी है। लाकडाउन से रोकने पर चार निहंग सिखों ने पुलिस पर पहले गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया औऱ फिर बाद में नीचे उतर कर तलवारों से पुलिस पर हमला कर दिया। एक एएसआई का हाथ धड़ से अलग हो गया है। पुलिस पर हमला कर ये चारों सिख भाग निकले। पुलिस उनकी घेराबंदी में लगी हुई है।


यह घटना पंजाब के पटियाला शहर की है। यहां आये दिन इस तरह की घटनाएं होना भी प्रकाश में आया है।  यह घटना सब्जीमंडी की है। 



पटियाला एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू के मुताबिक हमले के बाद ये लोग वहां से भाग गए. पुलिस टीम ने जब इन लोगों का पीछा किया तो ये लोग बलवाड़ा के पास एक गुरुद्वारे में छिप गए. वहीं गुरुद्वारे से आरोपियों ने कथित तौर पर फायरिंग भी की और पुलिसवालों को वहां से चले जाने के लिए कहा। गुरूद्वारे के अंदर 40 से 50 हमलावर छिपे होना बताया गया है।